खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में जिलें में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अतंर्गत गेहू, चना, सरसों का पंजीयन का कार्य प्रारंभ करने के लिए श्योपुर जिले के लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर, विजयपुर एवं मंडी तथा उपमंडी प्रागण कार्यालय श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर, विजयपुर में सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में तहसील कार्यालय स्थित लोकसेवा केन्द्र, मंडी एवं उपमंडी प्रांगण कार्यालय में किसानो की रबी फसल गेहूं, चना, सरसो का पंजीयन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को भी निद्रेश दिये गये है कि वह वृद्ध/विकलांग व्यक्ति जिन्हे आने-जाने में परेशानी होती है। वह अपने पंजीयन फार्म ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों को अपना फॉर्म जमा करा सकते है। कलेक्टर ने किसान भाईयो एवं बहिनों से अपील है कि शासन द्वारा निर्धारित 25 फरवरी 2021 से पूर्व नजदीकी लोक सेवा केन्द्र एवं मण्डी/उपमण्डी प्रागंण पर जाकर अपना निशुल्क पंजीयन करा सकते है।कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रबी उपार्जन वर्ष 2021 के लिए गेहूं, चना एव सरसो का पंजीयन कराने के लिए नवीन ऑपरेटर लगाये गये है। यह ऑपरेटर तहसील कार्यालय में स्थित लोक सेवा केन्द्र श्योपुर पर 03 तैनात किये गये है। जिसमें रोहित शर्मा मो.न. 9926756578, रेमसोना मो.न. 7746976748 एवं रिकी बैरवा 9754809994 की तैनाती की है। इसी प्रकार मंडी प्रांगण श्योपुर में 04 ऑपरेटर क्रमशं श्री मनोज श्रीवास्तव मो.न. 9575775839, श्री लक्ष्मण सुमन मो. 6378409674, श्री गोविद जागीड मो. 7297065790 एवं श्री शिवम शर्मा मो. 8959932286 को तैनात किया है।
इसी प्रकार लोक सेवा केन्द्र बडौदा पर 02 ऑपरेटर श्री मनदीप कौर मो. 8889473703 एवं रजना बैरवा मो. 6263343261 को लगाया गया है। इसके अलावा मंडी प्रागण बडौदा में 03 ऑपरेटर श्री सुग्रीव मीणा मो 9926604567, सारिका बानो मो. 9630990760 एंव शीला जाटव मो. 9511507187 को तैनात किया है। इसी प्रकार लोक सेवा केन्द्र कराहल पर 02 ऑपरेटर अंजना जाटव मो. 8285798196 एवं प्रीति ओझा मो. 6264171595 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मंडी प्रागण कराहल में ऑपरेटर शाति पटेलिया मो. 7999575674 एवं भूरी पटेलिया मो. 7879980379 की तैनाती की है। लोक सेवा केन्द्र वीरपुर पर 02 ऑपरेटर सुनीता जाटव मो. 8285768389 एवं शीमला बंजारा मो. 7124028472 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपमंडी प्रागण वीरपुर मे ऑपरेटर कृष्णा मो. 9755070260 की तैनाती की है।
पंजीयन कार्य के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र विजयपुर पर 03 ऑपरेटर प्रियंका भदौरिया मो. 6268025019, पूनम जाटव मो. 6266835733 एवं मनीषा यादव मो. 7617307335 की तैनाती की है। इसी प्रकार मंडी प्रागण विजयपुर में 02 ऑपरेटर रमा रावत मो. 8889260703 एवं राजकरन्ता राव मो. 8305475622 की ड्यूटी लगाई गई है। तैनात किये गये सभी ऑपरेटर निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्र पर प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक पंजीयन का कार्य करेगे। यदि किसी प्रकार की पोर्टल से संबंधित ऑपरेटरों को असुविधा होती है, तब भी डीआईओ श्री कपिल पाटीदार मो. 9009720418 एवं खाद्य विभाग के डीपीएम श्री विवेक पाराशर मो.न. 7974157223 को सूचित कर सकते है।